Saturday, 17 September 2011

कर्तव्य


विश्वविजित होने का स्वप्न देखने वाले सिकन्दर और उनके गुरु अरस्तू एक बार घने जंगल में कहीं जा रहे थे। रास्ते में उफनता हुआ एक बरसाती नाला पडा।
अरस्तू और सिकन्दर इस बात पर एकमत न हो सके कि पहले कौन नाला पार करे। उस पर वह रास्ता अनजान था, नाले की गहराई से दोनों नावाकिफ थे। कुछ देर विचार करने के बाद सिकन्दर इस बात पर ठान बैठे कि नाला तो पहले वह स्वयं ही पार करेंगे। कुछ देर के वाद विवाद के बाद अरस्तू ने सिकन्दर की बात मान ली। पर बाद में वे इस बात पर नाराज हो गये कि तुमने मेरी अवज्ञा की तो क्यों की। इस पर सिकन्दर ने एक ही बात कहीमेरे मान्यवर गुरु जी, मेरे कर्तव्य ने ही मुझे ऐसा करने को प्रेरित किया। क्योंकि अरस्तू रहेगा तो हजारों सिकन्दर तैयार कर लेगा। पर सिकन्दर तो एक भी अरस्तू नहीं बना सकता।
गुरु शिष्य के इस उत्तर पर मुस्कुरा कर निरुत्तर हो गये।

प्रेरक प्रसंग

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के काटलुक गांव में एक प्राईमरी स्कूल था। कक्षा चल रही थी।
अध्यापक ने बच्चों से एक प्रश्न किया  यदि तुम्हें रास्ते में एक हीरा मिल जाए तो तुम उसका क्या करोगे?
मैं इसे बेच कर कार खरीदूंगा एक बालक ने कहा।
एक ने कहामैं उसे बेच कर धनवान बन जाउंगा।
किसी ने कहा कि वह उसे बेच विदेश यात्रा करेगा।
चौथे बालक का उत्तर था किमैं उस हीरे के मालिक का पता लगा कर लौटा दूंगा।
अध्यापक चकित थे, फिर उन्होंने कहा किमानो खूब पता लगाने पर भी उसका मालिक न मिला तो?
बालक बोला,  तब मैं हीरे को बेचूंगा और इससे मिले पैसे को देश की सेवा में लगा दूंगा।
शिक्षक बालक का उत्तर सुन कर गद्गद् हो गये और बोले, शाबास तुम बडे होकर सचमुच देशभक्त बनोगे।
शिक्षक का कहा सत्य हुआ और वह बालक बडा होकर सचमुच देशभक्त बना,
उसका नाम थागोपाल कृष्ण गोखले।

Tuesday, 23 August 2011

                                                
              हिंदुस्तान
हिंदुस्तान एक आजाद  देश है . यहाँ   बहुत  से पर्व    मनाये   जाते  हैं /यहाँ 28  राज्य  है .कई धर्म और संस्कृतियाँ हैं.

Thursday, 4 August 2011

music

                                             मेरा देश   
मेरा देश मेरा प्यार मेरा है मेरा है वतन 
शांति का  उन्नति  का प्रेम  का चमन 
इसके वास्ते  मुराद है मेरा  तन मेरा मन 
ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन 
जानेमन जानेमन जानेमन .....
मेरा ----------------------------------

(स्कूल मे बताया  हुआ गाना 

Sunday, 1 May 2011

our India

INDIA IS MY COUNTRY
NEW DELHI IS A CAPITAL OF INDIA
TIGER IS NATIONAL ANIMAL
PEACOCK IS NATIONAL BIRD
GANGA IS NATINOL RIVAR
I LOVE MY COUNTRY
INDIA IS A BUTIFUL COUNTRY
-----ANAMIKA

Tuesday, 15 March 2011

rainy day

it is raining
i want to play but i cant
what i should do
i am filling very bad
someone tell clouds
to stop rain.
---anamika